
Almora News Today: करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार, निवेश के नाम पर लोगों को बनाया शिकार
Almora News Today: : भतरौजखान पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को दिल्ली के लाजपतनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी विपिन चमोली पर निवेश के नाम पर कई लोगों से करीब 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
ठगी का पूरा मामला
27 अक्टूबर 2024 को भतरौजखान थाने में पंकज प्रकाश नामक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि टिहरी गढ़वाल के जुगड़ गांव निवासी विपिन चमोली ने उसे एक फार्मा कंपनी में निवेश करवाकर मोटे मुनाफे का लालच दिया। इस बहाने साल 2021 से अलग-अलग तारीखों में पंकज से लगभग 88 लाख रुपये लिए गए। आरोपी ने कुछ रकम वापस भी की, लेकिन आखिर में 29 लाख रुपये हड़प लिए।
आठ लोगों से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने केवल पंकज ही नहीं, बल्कि सात और लोगों से इसी तरह निवेश के नाम पर ठगी की। इन सभी से मिलाकर आरोपी ने करीब 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इसके बाद थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन शातिर ठग लगातार अपना ठिकाना और पहचान बदलता रहा।
आखिरकार पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और लाजपतनगर, दिल्ली से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विपिन चमोली दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर में रह रहा था।
पुलिस ने बताया पूरा खेल
थानाध्यक्ष सुशील कुमार के मुताबिक आरोपी ने पंकज प्रकाश से 88 लाख रुपये और अन्य सात लोगों से करीब 97 लाख रुपये निवेश कराने के नाम पर ठगे। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
निवेश से पहले रहें सतर्क
इस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि निवेश करने से पहले हर व्यक्ति को अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करनी चाहिए। संदिग्ध कंपनियों और अनजान लोगों के झांसे में आकर किसी को भी अपने मेहनत की कमाई नहीं सौंपनी चाहिए।
भतरौजखान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के साथ भी ऐसा कोई मामला होता है तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं ताकि ऐसे ठगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें