
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग): बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, अगस्त्यमुनि में विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों, शैक्षिक अवसरों एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।
शिविर में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला ने छात्राओं को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेन्सेस एक्ट (POCSO Act) के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने में यह कानून कितना महत्वपूर्ण है।
इसी क्रम में मिशन शक्ति के सहायक लेखाकार प्रियांशु सिंह ने छात्राओं को नंदा गौरा योजना और इग्नू के माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क शिक्षा के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे इन अवसरों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।
बाल कल्याण इकाई की केस वर्कर पूजा ने वात्सल्य योजना की जानकारी साझा की और बताया कि यह योजना अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए सहारा साबित हो रही है। वहीं, सुरेंद्र सिंह ने बाल विवाह की रोकथाम और उससे संबंधित विभागीय प्रक्रियाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ने और अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए जागरूक किया। शिविर का मुख्य संदेश यह रहा कि शिक्षा और जागरूकता ही लड़कियों को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।