कोटी कॉलोनी, टिहरी (प्रदीप शाह) – उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो और एसआईवी प्रतियोगिता के तीसरे दिन देश और विदेश से आए प्रतिभाशाली पायलटों ने अपनी हवाई कला का प्रदर्शन कर पर्यटकों को रोमांचित कर दिया।
प्रतियोगिता की प्रगति
पैराग्लाइडिंग मंत्रा के निदेशक तानाजी टाकवे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल तीन चरण निर्धारित किए गए हैं। द्वितीय चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है, और तीनों चरणों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। प्रथम चरण में एसआईवी प्रतियोगिता में 60 और एक्रो प्रतियोगिता में 40 पायलटों ने भाग लिया, जिन्होंने द्वितीय चरण को भी सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
जिलाधिकारी टिहरी ने क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण के लिए स्थल का किया निरीक्षण
एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों का विस्तार
जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने जानकारी दी कि टिहरी झील में एरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए छह स्काई डाइवर्स को बुलाया गया है। ये स्काई डाइवर्स पैराशूट और पैरामोटर के माध्यम से पर्यटकों के लिए रोमांचक गतिविधियां पेश कर रहे हैं।
निःशुल्क पैराग्लाइडिंग का आयोजन
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के निर्देशानुसार, प्रतियोगिता के दौरान पर्यटकों को निःशुल्क पैराग्लाइडिंग का अनुभव करवाया जा रहा है। इसके लिए 35 अतिरिक्त पैराग्लाइडिंग पायलटों को आमंत्रित किया गया है। अब तक 225 पर्यटक इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यटकों को आकर्षित करना है, बल्कि स्थानीय प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है।
पुरस्कार और समापन समारोह
रविवार, 22 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमें विजेताओं को कुल ₹14.50 लाख की नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
प्रतिभागियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस आयोजन में विशेष कार्य अधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद मनोज जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी चमोली विजेंद्र पांडे, पौड़ी के पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, लता बिष्ट, सीमा नौटियाल, बलवंत सिंह कपकोटी, मनोज प्रसाद बिजलवान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता टिहरी झील को एरो स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने और पर्यटकों को यादगार अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री
हमसे जुड़े रहें
- 📧 ईमेल: kedartimes007@gmail.com
- 🌐 वेबसाइट: www.kedartimes.com
- 📱 सोशल मीडिया: Facebook | Instagram | Twitter
“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”
1 thought on “टिहरी झील में एक्रो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पायलटों के हवाई करतबों ने बढ़ाया रोमांच”