
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अगस्त्यमुनि में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के आदेशानुसार आज विकासखंड सभागार अगस्त्यमुनि में “वरिष्ठ नागरिक दिवस” के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव मती पायल सिंह ने की।
शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं), योजना 2016 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले विधिक अधिकारों और सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें और आवश्यकता पड़ने पर विधिक सहायता प्राप्त कर सकें।
वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
इसके अतिरिक्त, शिविर में नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवाएं), योजना 2010 के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा या विपत्ति की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को किस प्रकार कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, सहायक समाज विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि, प्राविधिक स्वयंसेवक/अधिकार मित्र, स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम, क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनके स्वास्थ्य संरक्षण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।