
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
रुद्रप्रयाग। जिला उद्योग केंद्र, भटवाड़ीसैण द्वारा तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तकनीकी और पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएं निर्धारित अवधि के भीतर अपना आवेदन जिला उद्योग केंद्र, भटवाड़ीसैण में जमा कर सकती हैं।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, महेश प्रकाश ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत इच्छुक तकनीकी/पंजीकृत संस्थाओं से बाईलॉज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम अवधि एक सप्ताह है। इस अवधि में पंजीकृत संस्थाएं अपने संपूर्ण दस्तावेज़ और आवेदन पत्र जिला उद्योग केंद्र कार्यालय, भटवाड़ीसैण में जमा कर सकती हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक संस्थाएं किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर उद्यमिता की नई संभावनाओं को जन्म देगा और प्रतिभागियों को व्यवसाय आरंभ करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन व कौशल प्रदान करेगा।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन का औचक निरीक्षण: रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सख्त रुख
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।