
रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न, साइबर अपराध, बाल सुरक्षा और नागरिक अधिकारों पर दी गई जानकारी
रुद्रप्रयाग: वर्तमान समय में जब अपराध के स्वरूप तेजी से बदल रहे हैं, ऐसे में समाज के हर वर्ग को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना समय की मांग है। इसी दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए आज राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग, पायल सिंह ने की। यह शिविर माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के आदेशों के अनुपालन में आयोजित हुआ।
शिविर में साइबर क्राइम, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, यौन उत्पीड़न, मौलिक अधिकार व कर्तव्य, सालसा के टोल फ्री नंबर 15100 समेत नशीली दवाइयों के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान तथा नालसा मानसिक रोगियों और बौद्धिक विकलांगों के लिए कानूनी सेवा योजना 2024 के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की खास बात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रही, जिसमें साइबर क्राइम, यौन उत्पीड़न और नशीली दवाओं के दुष्परिणाम जैसे विषयों को मंच पर जीवंत किया गया। यह नाटक सभी उपस्थित लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने और विषय की गंभीरता समझाने में सफल रहा।
शिविर में रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भट्ट, विद्यालय के अध्यापकगण, पैरा विधिक स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं और अन्य आम जनमानस उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह की पहल को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस विधिक जागरूकता शिविर ने यह सिद्ध किया कि सही जानकारी और समय पर कानूनी सहायता ही समाज को सुरक्षित और सशक्त बना सकती है। ऐसे आयोजनों से जहां विद्यार्थियों को नई जानकारी मिलती है, वहीं आमजन का भी कानून के प्रति विश्वास और समझ दोनों मजबूत होते हैं।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन का औचक निरीक्षण: रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर सख्त रुख
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।