
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में नामांकन प्रक्रिया और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय अगस्त्यमुनि में बनाए गए नामांकन पटलौं का क्रमवार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नामांकन स्थलों पर पेयजल, छाया, बैठने की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कर्मचारियों से बातचीत कर नामांकन प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी ली और प्राप्त सुझावों के आधार पर तुरंत कुछ सुधारात्मक निर्देश भी जारी किए।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली क्षेत्र में प्रस्तावित मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अगस्त्यमुनि खेल मैदान, ब्लॉक सभागार अगस्त्यमुनि और कीड़ा हॉल समेत अन्य स्थलों पर सुरक्षा, प्रकाश, बैठने, बैरिकेडिंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थलों पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्विघ्न और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें