चंपावत, 6 दिसंबर 2024 : एसएसबी गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक आज चंपावत में जिला अध्यक्ष ललित बगौली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई।
जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने बताया कि संगठन पिछले 18 वर्षों से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मणिपुर सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एसएसबी गुरिल्लों को नौकरी और पेंशन की सुविधा दी गई है, जबकि उत्तराखंड में बार-बार प्रदर्शन और मांगों के बावजूद उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन और वार्ता का असफल प्रयास
ललित बगौली ने बताया कि 2 सितंबर 2024 को सीएम आवास कूच के दौरान गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता की थी और 48 घंटे के भीतर लंबित फाइलों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई।
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, बाइक दुर्घटना में एक की मौत और एक घायल
18 दिसंबर को आंदोलन की घोषणा
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 15 दिसंबर 2024 तक सरकार एसएसबी गुरिल्लों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो 17 दिसंबर को पूरे उत्तराखंड से गुरिल्ला देहरादून पहुंचेंगे और 18 दिसंबर से सीएम आवास का घेराव करेंगे। संगठन ने चेतावनी दी है कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा और आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने से भी गुरिल्ला पीछे नहीं हटेंगे।
जनमानस में असंतोष
गुरिल्ला संगठन ने सरकार के सचिवों की धीमी कार्यशैली और अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे जनता में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। बैठक में मांग की गई कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर अमर राम, शिवदत्त पापड़ी, केदार दत्त सुतेडी, बसंती देवी, माया देवी, अंजू गुप्ता, कमला देवी, विमला देवी सहित सैकड़ों गुरिल्ला उपस्थित रहे।
KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री
हमसे जुड़े रहें
- 📧 ईमेल: kedartimes007@gmail.com
- 🌐 वेबसाइट: www.kedartimes.com
- 📱 सोशल मीडिया: Facebook | Instagram | Twitter
“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”