श्रीनगर गढ़वाल (प्रदीप शाह) : आगामी 14 नवंबर से श्रीनगर गढ़वाल में सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले और विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आवास विकास मैदान में मेला स्थल का निरीक्षण किया और भूमि पूजन किया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि मेले को और भी भव्य रूप दिया जा सके।
यह मेला 14 से 20 नवंबर तक चलेगा और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि मेले में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार धारी देवी मंदिर से कमलेश्वर मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान कमलेश्वर को अलकनंदा नदी का पवित्र जल अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हॉट एयर बैलून जैसे आकर्षक तत्व भी मेले में जोड़े गए हैं, जिससे मेले का उत्साह और भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम: आज से शुरू हुई कपाट बंद की प्रक्रिया, 17 नवंबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद
कमलेश्वर मंदिर में खड़ दिया अनुष्ठान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। इस मौके पर नगर आयुक्त श्रीमती नुपूर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भाजपा जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, आचार्य भास्करानंद, दिनेश रुडोला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें