बमणगांव, टिहरी (प्रदीप शाह) – टिहरी गढ़वाल के क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत बमणगांव में 9 दिनों तक चले पांडव महायज्ञ का समापन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हो गया। इस पौराणिक महायज्ञ में बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण और स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए, जिनकी आस्था और उत्साह इस आयोजन को एक भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आस्था और जुड़ाव का अनूठा संगम
घंटाकर्ण धाम क्वाली डांडा के मीडिया प्रभारी और मंडाण समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र बिजल्वाण ने बताया कि हर चौथे वर्ष आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में दूर-दूर से लौटे प्रवासी ग्रामीणों का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। प्रवासी युवा, महिलाएं (ध्याणते) और बुजुर्ग अपने मूल गांव आकर इस आयोजन का हिस्सा बने। वर्षों बाद अपने गांव लौटे लोगों ने पुराने रिश्तों और बचपन की यादें ताजा कीं, जिससे गांव में एक अनोखी खुशी का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें: तुंगनाथ मन्दिर परिसर में तारबाड़, शीतकाल में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी
भविष्य के लिए संकल्प और नई योजनाएं
घंटाकर्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण ने कहा कि इस आयोजन में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भविष्य में रात्री विश्राम और भोजन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की योजना है। इसके साथ ही सभी घंटाकर्ण मंदिरों को भी इस महायज्ञ में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
पांडवों की कथा ने छूआ श्रद्धालुओं का दिल
पंडित मनोहरी लाल बिजल्वाण द्वारा पांडवों के स्वर्गारोहण पर्व की कथा सुनाई गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं की आंखें भावुकता से भर आईं। इस दौरान ढोल-दमाऊ की थाप पर धामी कालिदास, हुक्म दास, भगत दास ने जागर और छंदों के माध्यम से देवताओं का आह्वान किया, जिससे कार्यक्रम स्थल भक्तिमय हो उठा।
आयोजन का भव्य समापन
इस महायज्ञ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा हुआ। शोभा राम बिजल्वाण, पीताम्बर दत्त, हर्षमणि, दर्शन लाल बिजल्वाण, विनोद बिजल्वाण, विजय प्रकाश बिजल्वाण, जितेंद्र सजवाण, दिनेश बिजल्वाण (प्रधान बमणगांव), ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण (पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख), दीपक बिजल्वाण, शक्ति प्रसाद बिजल्वाण, नरेंद्र बिजल्वाण और अन्य प्रमुख लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और कहा कि सभी की सहभागिता से यह आयोजन भव्य और सफल हो सका।
अगर आपको uttarakhand newsसे सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें