देहरादून में डकैती (Uttarakhand News): देहरादून में डॉलर और साढ़े सात लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सिपाहियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 2.30 लाख रुपये और 500 डॉलर बरामद हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की और आज इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
कैसे हुआ खुलासा?
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति से डकैती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की। इस मामले में आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (रुड़की), सिपाही सालम (डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (लक्सर), उत्तरकाशी के जोताड़ी निवासी राजकुमार, मतोड़ी के राजेश रावत, चमोली के कुंदन सिंह और हिमाचल के रोहड़ू के राजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया है।
पूरा मामला क्या है?
ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी नाम के व्यक्ति से हुई थी। कुंदन ने बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वे भारतीय रुपये में बदलवाना चाहते हैं। इस पर यशपाल ने आठ लाख रुपये में सौदा तय कर लिया।
31 जनवरी को यशपाल अपने साढ़े सात लाख रुपये लेकर देहरादून के झाझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना से हुई। सौदे के दौरान अचानक दो लोग वहां पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में।
उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए यशपाल को धमकाया और जबरन उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया। कुछ देर बाद उन्होंने पीड़ित को ढाई लाख रुपये लौटा दिए और बाकी रकम लेकर फरार हो गए।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
घटना के बाद यशपाल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि इस डकैती में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 2.30 लाख रुपये व 500 डॉलर बरामद किए।
अभी और आरोपियों की तलाश जारी
पूछताछ के दौरान पुलिस को दो और आरोपियों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है।
आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
गिरफ्तार किए गए सभी सात आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
यह मामला देहरादून में बढ़ते संगठित अपराध और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की संलिप्तता को दर्शाता है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चाय वाली लड़की की हुई जीत। श्रीनगर गढ़वाल में चाय बनाने वाली लड़की अंजना बनी पार्षद ।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube शेयर करें।