UGC NET Exam postpand 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय मकर संक्रांति, पोंगल और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। NTA ने घोषणा की है कि नई तारीख की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जा रहा है। यह परीक्षा पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसरों के रूप में नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।

UGC NET Exam postpand 2025 की परीक्षा स्थगित होने के कारण

NTA ने अपने बयान में बताया कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य प्रमुख त्योहारों के चलते स्थगित की गई है। एजेंसी ने कहा कि यह निर्णय परीक्षार्थियों के हित में लिया गया है।

14.01.2025 12.33.33 REC

UGC NET Exam postpand 2025 की इन विषयों की परीक्षा स्थगित हुई

15 जनवरी को 17 विषयों की परीक्षा होनी थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली जैसे विषय शामिल थे।

नई तारीखों की घोषणा के लिए परीक्षार्थियों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

UGC NET Exam postpand 2025 Exams earlier scheduled for January 15, 2025

Date

Shift

Subjects
January 15, 2025 Shift 1 Sanskrit, Mass Communication and Journalism, Japanese, Performing Arts, Law, Nepali, Women Studies, Environmental Sciences
Shift 2 Indian Knowledge System, Malayalam, Urdu, Labour Welfare, Electronic Science, Criminology, Tribal Literature, Folk Literature, Konkani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *