
रुद्रप्रयाग समाचार: जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में DLRC एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
रुद्रप्रयाग समाचार: जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (DLRC) एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी एवं स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की तथा विभागों और बैंकों को प्रभावी समन्वय के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा चक्षु पोर्टल की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की संचार साथी पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को टेलीफोन आधारित धोखाधड़ी, साइबर अपराध तथा वित्तीय फरेब से बचाने हेतु जागरूक और सशक्त बनाना है। इस विषय पर सभी अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसके उपरांत बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार (नैनो) योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैंक समयबद्ध रूप से करें ऋण स्वीकृति
जिलाधिकारी ने कहा कि ये योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं, अतः जिन बैंकों में ऋण स्वीकृति लंबित है, वे इसे शीघ्र निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि ऋण आवंटन की टाइमलाइन अनावश्यक रूप से लंबित न रखी जाए तथा ऋण स्वीकृति या अस्वीकृति की स्थिति में उसका स्पष्ट कारण संबंधित विभाग को अवश्य बताया जाए।
बैठक के दौरान अपने निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले विभागों एवं बैंकों को सम्मानित किया गया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सीडी रेश्यो में सुधार हेतु ठोस कार्ययोजना बनाएं बैंक
जिलाधिकारी ने बैंकों की वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा करते हुए ऋण-जमा अनुपात (CD Ratio) पर विशेष रूप से चर्चा की। इस क्वार्टर में सीडी रेश्यो 28.45 रहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो अपेक्षाकृत कम है, वे ठोस कार्ययोजना बनाकर इसमें सुधार लाएं।
उन्होंने कहा कि जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जाए, जिससे ऋण-जमा अनुपात में सुधार सुनिश्चित हो सके।
अनटच्ड सेक्टर एवं प्रचार-प्रसार पर दें विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बैंक अनटच्ड सेक्टर को केंद्र में रखकर लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कृषि, उद्योग, पर्यटन एवं अन्य विभागों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़ाने और पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए।
वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग को मिले बढ़ावा
बैठक में वित्तीय साक्षरता शिविरों, डिजिटल बैंकिंग, सीडी रेश्यो एवं बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करें, ताकि लोगों की वित्तीय समझ एवं डिजिटल लेनदेन की सुविधा बढ़ सके।
किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्य के अनुरूप बनाए जाएं
जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बैंक अपने वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप तेजी से KCC कार्ड बनाएं तथा अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर पात्र किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आरसेटी के माध्यम से स्वरोजगार को मिले बढ़ावा
आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के इच्छुक एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि वे दक्ष बनकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बन सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, निदेशक आरसेटी अरुण कुमार, एजीएम आरबीआई धीरज कुमार, लीड बैंक अधिकारी अनूप सिंह, डीडीएम नाबार्ड नेहा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा सहित विभिन्न बैंक प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या आप भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि इस साल दीपावली 20 या 21 अक्टूबर को है?
अगर आपको रुद्रप्रयाग से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें