Uttarakhand News, Rishikesh : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में छात्र संघ चुनाव रद्द किए जाने के विरोध में छात्रों का आक्रोश भड़क उठा। छात्रों ने शुक्रवार को विवि परिसर के दोनों गेट पर ताले लगाकर जमकर प्रदर्शन किया, जिससे अन्य छात्र, शिक्षक, और स्टाफ परिसर के बाहर फंसे रहे। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया, जिससे माहौल और गरम हो गया।
छात्रों के इस प्रदर्शन से हाईवे पर कुछ समय तक जाम की स्थिति भी बन गई, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए करीब 100 से 120 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ दंगा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आत्महत्या का प्रयास, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।
[Uttarakhand News: घेस गांव: उत्तराखंड का हर्बल हब बनकर जड़ी-बूटी कृषिकरण में देश को दे रहा नई दिशा]
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल इसकी जांच जारी है। विवि प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत इन छात्रों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।
1 thought on “Uttarakhand News : श्रीदेव सुमन विवि में छात्र संघ चुनाव रद्द होने पर हंगामा, 100 से अधिक छात्रों पर केस दर्ज”