
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। 45 वर्षीय दिनेश प्रसाद नौटियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, निवासी पुनाड़, पानी की पाइपलाइन से जुड़ा कार्य कर रहे थे कि अचानक ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे दिनेश को स्थानीय लोग तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि विद्युत विभाग की 11 केवी लाइनें आवासीय क्षेत्रों और मकानों के बेहद करीब से गुजर रही हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने अब तक इन्हें ऊपर उठाने की कार्रवाई नहीं की, जिससे लगातार खतरा बना हुआ है।
नगर सभासद नमन शर्मा ने भी विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर से लेकर बाल्मिकी बस्ती तक कई जगह हाईटेंशन लाइनें मकानों के पास से गुजर रही हैं। यह कभी भी बड़ा हादसा कर सकती हैं।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि मृतक परिवार को विद्युत विभाग और जल संस्थान से शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में खतरनाक हाईटेंशन तारों को सुरक्षित ऊँचाई पर किया जाए।
रुद्रप्रयाग: नदी–नालों से तीन दिन में हटाएँ अवैध अतिक्रमण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।