
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के निर्देशानुसार अगस्त माह में आयोजित किए जाने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को लेकर आज जिला न्यायालय परिसर रुद्रप्रयाग में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक की अध्यक्षता सिविल जज (सी.डी.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने की। बैठक में अगस्त माह में जिले भर में आयोजित होने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई तथा मीडिया से अपील की गई कि वे इन कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें, ताकि आमजन तक विधिक जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से पहुंच सके।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह ने बताया कि अगस्त माह के दौरान विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के हित में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उनके कानूनी अधिकारों, भरण-पोषण, चिकित्सा सुविधा, और अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में 21 अगस्त को “विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस” के अवसर पर विशेष कानूनी जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और जनपद के वृद्धाश्रमों का भ्रमण भी किया जाएगा।इसके अतिरिक्त साइबर अपराध, सोशल मीडिया से जुड़ी धोखाधड़ी, नशे की लत और इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नशा पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारजनों को कानूनी सहायता व परामर्श भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे पुनर्वास की दिशा में आगे बढ़ सकें।उन्होंने बताया कि इस दौरान मा०जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग सहदेव सिंह,द्वारा 90 दिन का मीडिएशन कैंपेन भी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में चलाया जा रहा है, जो 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा। इसमें पक्षकारों को मध्यस्थता के माध्यम से न्याय दिलाना और न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराया जाना है।
बैठक में यह भी बताया गया कि लोक अदालत, महिला मुआवजा योजना, पोक्सो अधिनियम, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम जैसे विषयों पर भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आमजन को उनके अधिकारों और विधिक उपायों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही NALSA द्वारा संचालित हेल्पलाइन 15100 की जानकारी भी व्यापक स्तर पर साझा की जाएगी।
इस दौरान मा०जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग सहदेव सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग श्रीमती पायल सिंह, सिविल जज सी०डि० श्रीमती सुमन, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ कुमार, बार एसोशियशन अध्यक्ष प्रदीप जगवान, वरिष्ठ अधिवक्ता गजपाल सिंह रावत एवं बार एसोसिएशन रुद्रप्रयाग के समस्त विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित थे
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।