Uttarakhand Crime: चमोली जिले में कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर एक बड़ी छापेमारी की है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, 24 अक्टूबर 2024 की रात को बद्रीनाथ क्षेत्र में हनुमान चट्टी, पटिया, माणा और गजकोटी में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।

इस कार्रवाई में 16 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि विभिन्न स्थानों से लगभग 300 लीटर लहन भी नष्ट किया गया। लहन वह कच्ची सामग्री है जिसका उपयोग अवैध कच्ची शराब बनाने में किया जाता है। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

[इसे भी पढ़ें – Uttarakhand Crime: मेधावी छात्रा का अपहरण कर जबरन शादी, पीड़िता ने अस्पताल में किया खुलासा]

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब के अवैध उत्पादन और बिक्री की रोकथाम करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे संयुक्त कार्रवाइयों को नियमित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

 


अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *