रुद्रप्रयाग, 30 अक्टूबर: बुधवार सुबह जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया।
सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर वाहन के ड्राइवर को खोज निकाला, लेकिन दुर्भाग्यवश, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और मामले की जांच की जा रही है।
[इसे भी पढ़ें – सारा अली खान दिवाली से पहले पहुंचीं केदारनाथ, नंदी बैल के आगे नतमस्तक, विधि-विधान से की पूजा]
हादसे के बाद एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई। ड्राइवर के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
इस हादसे ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।
हादसे की जांच जारी है, और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
अगर आपको Uttarakhand Inspiring Stories से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें