
Haridwar Kawar Yatra 2025: अखिलेश यादव को 'मुख्यमंत्री' बनाने के लिए उठी अनोखी कांवड़, युवकों ने बताई वजह
Haridwar Kawar Yatra 2025 : सावन माह की कांवड़ यात्रा हर साल करोड़ों श्रद्धालुओं को हरिद्वार खींच लाती है, लेकिन इस बार हरिद्वार में एक ऐसी कांवड़ देखने को मिली जिसने हर किसी को चौंका दिया। बरेली से आए कुछ युवकों ने कांवड़ पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के पोस्टर और ‘मिशन 2027’ के नारे लगाए हुए थे।
नेता जी को मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत
हरिद्वार पहुंचे इन युवकों ने बताया कि वे भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं कि साल 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनें। सौरभ और गौरव नाम के युवकों ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी के कट्टर समर्थक हैं और अपने नेता को सीएम बनाने के लिए भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने आए हैं।
पीडीए का मतलब भी बताया
कांवड़ पर ‘पीडीए’ (PDA) लिखा देखकर जब लोगों ने इसका मतलब पूछा तो कांवड़ियों ने बताया कि यह पिछड़ा वर्ग, दलित और अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व करता है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव ही इन वर्गों की आवाज को सही तरीके से उठा सकते हैं।
अनोखा संकल्प – अखिलेश के पैर धोएंगे गंगा जल से
इन युवकों ने हरिद्वार के हरकी पैड़ी से दो कलशों में गंगा जल भरा है। इनमें से एक कलश का जल बरेली, लखनऊ होते हुए काशी विश्वनाथ में भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा, जबकि दूसरे कलश का जल लखनऊ ले जाकर वे अखिलेश यादव के पैर धोने में इस्तेमाल करेंगे।
मिशन 2027 की टी-शर्ट भी पहनी
कांवड़ियों ने ‘मिशन 2027 अखिलेश यादव सीएम’ लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने कहा कि वे हर साल भोलेनाथ से यही मन्नत मांगते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव फिर से यूपी के मुख्यमंत्री नहीं बन जाते।
कांवड़ यात्रा में सियासी रंग
हरिद्वार में आमतौर पर कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन इस बार यह राजनीतिक संदेश लेकर भी पहुंची। इस अनोखी कांवड़ ने हर किसी का ध्यान खींचा और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गई।
हरकी पैड़ी से शुरू हुई यात्रा
सौरभ और गौरव समेत इनके साथी हरकी पैड़ी से जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि उनका यह संकल्प है कि वे भोलेनाथ के साथ-साथ अपने नेता को भी आशीर्वाद दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों की आय में बढ़ोतरी, स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें