
रुद्रप्रयाग। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा के तत्वावधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीआईएस मानकों, हॉलमार्किंग, गुणवत्ता प्रमाणन और प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन जैसे IS/ISO 9001 (गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली), IS/ISO 14001 (पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली) तथा IS 15700 (सार्वजनिक सेवा प्रदायगी से संबंधित गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली) के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यकलापों में बीआईएस मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें, जिससे जनपद में सेवा वितरण प्रणाली और अधिक सुदृढ़ बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता आधारित कार्यप्रणाली जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि बीआईएस भारत का राष्ट्रीय मनकीकरण निकाय है, जो उपभोक्ताओं तक सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद पहुँचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि बीआईएस मानकों का पालन करने से उपभोक्ता का विश्वास बढ़ता है, साथ ही सरकारी विभागों के डे-टू-डे क्रियाकलाप, पब्लिक वर्क्स और प्रोक्योरमेंट भी पारदर्शी और मानकीकृत ढंग से संपन्न होते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन क्षेत्र में होटलों, रेस्तरां और अन्य सेवाओं में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि जिले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सुरक्षित व मानक आधारित सुविधाएँ मिल सकें। इसी तरह सप्लाई चेन, उपभोक्ता जागरूकता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और जनसेवा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में मानक आधारित कार्यप्रणाली से पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित होगी।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) एक सरकारी निकाय है, जिसे भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 1986 के तहत स्थापित किया गया। यह उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। इसका उद्देश्य मानकों के विकास और प्रवर्तन के माध्यम से उत्पादों में गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करना है। विनिर्माण, कृषि, हेल्थकेयर और कंज्यूमर गुड्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपनी कार्यशैली में मानक आधारित प्रणाली अपनाने पर सहमति व्यक्त की। सभी का मत रहा कि मानकीकृत कार्यप्रणाली से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता भी सुधरेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।