
चमोली, 23 अगस्त। उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई आपदा से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील परिसर और आसपास के कई इलाकों में मलबा भर गया। चेपड़ों और सागवाड़ा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति और 20 वर्षीय युवती मलबे में दबकर लापता हो गए हैं। थराली तहसील परिसर में भी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। दुकानों और घरों में पानी व मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि चेपड़ों क्षेत्र में तीन से अधिक दुकानें बह गई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटी हैं। थराली-सागवाड़ा मार्ग और थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद हो गए हैं।
थराली तहसील परिसर में भी भारी मलबा घुस गया है। तहसीलदार आवास और एसडीएम आवास भी इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, समय रहते अधिकारी और परिवार सुरक्षित स्थान पर चले गए।
भारी बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने नदी-नालों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है।
रुद्रप्रयाग: नदी–नालों से तीन दिन में हटाएँ अवैध अतिक्रमण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।