
Uttarakhand News: चौरास में नदी में डूबे तीन युवक, दो की मौत, एक का इलाज जारी
कीर्तिनगर के चौरास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। हादसे की जानकारी उनके साथी कुणाल ने तुरंत कीर्तिनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसडीआरएफ और 40 पीएसी को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया और स्वयं भी मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया और तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज जारी है।
डूबने वाले युवकों में हर्षब्रज कौशिक (20), निवासी छपरा मीनापुर, मुजफ्फरपुर, बिहार और आयुष राज (21), निवासी जजुआरा, मुजफ्फरपुर, बिहार शामिल हैं, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, दिव्यांशु यादव (20), निवासी मऊ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश को बचा लिया गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना देने वाले कुणाल (21), निवासी विजयनगर, गाजियाबाद ने बताया कि तीनों युवक नदी में नहाने के दौरान गहराई में चले गए और डूबने लगे। मौके पर पहुंचे बचाव दल में ADPC रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धनबीर सिंह, कांस्टेबल संदीप, सुनील चौहान और सुमित नौटियाल शामिल रहे।
UPSSSC VDO New Vacancy 2025: जानें ग्राम विकास अधिकारी की योग्यता, आयु और फॉर्म भरने का तरीका।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube शेयर करें।