Passport Mobile Van Camp देहरादून की मोबाइल वैन आगामी 22 और 23 नवंबर को टिहरी जिले में तैनात होगी।
टिहरी, उत्तराखंड: पासपोर्ट सेवाओं को सरल और सुलभ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून की मोबाइल वैन आगामी 22 और 23 नवंबर को टिहरी जिले में तैनात होगी। इस विशेष सेवा के तहत टिहरी के नागरिक अपने पासपोर्ट आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन आसानी से नजदीकी स्थान पर करा सकेंगे। यह सुविधा उन नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी जो पासपोर्ट कार्यालय देहरादून तक पहुंचने में असमर्थ हैं।
क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध होंगी?
इस दो दिवसीय कैंप के दौरान नए और reissue पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि, तत्काल श्रेणी या दस्तावेजों की कमी के कारण रुके हुए आवेदन इस कैंप में नहीं लिए जाएंगे। पासपोर्ट कैंप के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट्स स्वीकार की जाएंगी, जो नागरिक विकास भवन में संपन्न की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में नंबर प्लेट का ऐसा क्रेज, पसंदीदा नंबर को खर्च रहे लाखों
जरूरी निर्देश
अपॉइंटमेंट्स लेने वाले नागरिकों को कैंप के दिन अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी के साथ निश्चित समय और स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। दस्तावेजों की पूरी जांच प्रक्रिया वहीं पर की जाएगी, जिससे आवेदन की वैधता सुनिश्चित हो सके।
पंजीकरण और अधिक जानकारी
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आवेदक www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहां से आवेदक अपने अप्वाइंटमेंट के दिन, समय और दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा विशेष रूप से उत्तराखंड के पहाड़ी और दूर-दराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें पहले देहरादून आने में असुविधा होती थी।
यह भी पढ़ें: तुंगनाथ मन्दिर परिसर में तारबाड़, शीतकाल में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें