Uttarakhand News: देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद केसरीचंद जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड के लाल और भारत माता के सच्चे सपूत, केसरीचंद जी का बलिदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के स्वर्णिम पन्नों में अंकित है। मुख्यमंत्री ने केसरीचंद जी को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन और उनकी शहादत देश की आजादी के इतिहास में एक अमिट प्रेरणा का स्रोत है।
केसरीचंद: वीरता और संकल्प की कहानी
केसरीचंद जी का जन्म उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र के क्यावा गाँव में हुआ था। वे बचपन से ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थे। केसरीचंद जी ने बहुत ही कम उम्र में भारत की आजादी की लड़ाई में कदम रखा और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाई। वह जानते थे कि आजादी का रास्ता कठिन और संघर्षपूर्ण है, परंतु इसके बावजूद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अंग्रेजों ने उन्हें कई बार प्रताड़ित किया, पर उनकी आस्था और संकल्प कभी नहीं टूटे। केसरीचंद जी ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने झुकने की बजाय हंसते-हंसते फांसी का फंदा स्वीकार किया। उनकी इस अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया।
[इसे भी पढ़ें –पहाड़ का लड़का मचा रहा चीन सिनेमा में धमाल: देव रतूड़ी की प्रेरणादायक कहानी]
केसरीचंद की स्मृति में कार्यक्रम
शहीद केसरीचंद जी की स्मृति में उनके जन्मस्थल क्यावा, चकराता में और देहरादून के चुक्खूवाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद केसरीचंद स्मारक समिति, ग्राम क्यावा और वीर शहीद केसरीचंद युवा समिति, देहरादून द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनकी वीरता और शहादत को याद किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन शहीद केसरीचंद के अदम्य साहस और प्रेरणादायी कार्यों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वयं न शामिल हो पाने पर अपनी भावनाएं एक संदेश के माध्यम से व्यक्त कीं। उन्होंने आयोजकों को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शहीद केसरीचंद जी के बलिदान और उनके आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की अपील की।
केसरीचंद जी का बलिदान हमें यह सिखाता है कि मातृभूमि के लिए समर्पण और निष्ठा सर्वोच्च होती है। उनकी कहानी न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है।
[इसे भी पढ़ें – कौन कहता है पहाड़ के बच्चे बस होटल में जाते हैं? कुछ ऐसे भी हैं जो बदलाव की मिसाल बन जाते हैं!]
अगर आपको Uttarakhand Inspiring Stories से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें