
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2024
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024 से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस पुरस्कार के तहत प्राथमिक, माध्यमिक, डायट एवं संस्कृत शिक्षा के 16 शिक्षकों का चयन किया गया है। इस बार पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 21,000 रुपये कर दिया गया है। शिक्षक दिवस, 5 सितंबर 2024 को इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024 पुरस्कार विजेता शिक्षक:
प्राथमिक शिक्षा (9 शिक्षक)
- डा. यतेंद्र प्रसाद गौड़ – जूनियर हाईस्कूल लालढांग, दुगड्डा (पौड़ी)
- रम्भा शाह – राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा, गैरसैंण (चमोली)
- मुरारी लाल राणा – राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बडेथी (उत्तरकाशी)
- रजनी ममगाई – राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल)
- ठाट सिंह – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कला (हरिद्वार)
- मिली बागड़ी – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौठी जखोली (रुद्रप्रयाग)
- नरेश चंद्र – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम (चंपावत)
- दीवान सिंह कठायत – राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडियारी (पिथौरागढ़)
- डॉ. विनीता खाती – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडी ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)
माध्यमिक शिक्षा (5 शिक्षक)
- पुष्कर सिंह नेगी – पं. इंटर कॉलेज सुरखेत (पौड़ी गढ़वाल)
- गीतांजलि जोशी – राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा (उत्तरकाशी)
- डॉ. सुनीता भट्ट – प्राचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून
- प्रकाश चंद्र उपाध्याय – राजकीय इंटर कॉलेज बापरू (चंपावत)
- दीपक चंद्र बिष्ट – राजकीय इंटर कॉलेज शेर ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)
डायट एवं संस्कृत शिक्षा (2 शिक्षक)
- राजेश कुमार पाठक – प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डीडीहाट (पिथौरागढ़)
- डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली – प्रवक्ता, ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत उत्तर माध्यम विद्यालय (हरिद्वार)
wellhealthorganic: थकान कम करने और नींद सुधारने के 5 आसान उपाय
कैसे हुआ चयन?
शिक्षा महानिदेशालय द्वारा 8 जनवरी 2024 को राज्य चयन समिति की बैठक में इन शिक्षकों के नामों की सिफारिश की गई थी। इसके बाद 28 जनवरी 2024 को शासन को प्रस्ताव भेजा गया, जिसे मंजूरी दी गई।
पुरस्कार राशि में हुआ इजाफा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुसार, इस वर्ष से पुरस्कार राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये कर दी गई है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को और प्रोत्साहन मिलेगा।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार उन शिक्षकों के योगदान को पहचानने और सम्मानित करने का प्रयास है, जिन्होंने शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पहल से प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Hindu Panchang 2025 : जानें हिंदू पंचांग से साल 2025 के व्रत और त्यौहार
यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें