Site icon Kedar Times

उत्तराखंड में एसएसबी गुरिल्लाओं का आंदोलन तेज, 15 दिसंबर तक मांगें पूरी न होने पर देंगे देहरादून कूच की चेतावनी

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन

देहरादून: एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। 2 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के बाद, शासन के आग्रह पर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने विशेष सचिव उत्तराखंड शासन, रिद्धिमा अग्रवाल के साथ वार्ता की थी। हालांकि, संगठन का आरोप है कि सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन गुरिल्लाओं की मांगें अब तक अनसुनी बनी हुई हैं, जिससे संगठन में भारी आक्रोश व्याप्त है।

एसएसबी गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले 18 वर्षों से उनकी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। विशेष सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने 48 घंटे में पत्राचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन संगठन का आरोप है कि उस आश्वासन पर भी अमल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम: आज से शुरू हुई कपाट बंद की प्रक्रिया, 17 नवंबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद

संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिसंबर तक सरकार उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो 17 दिसंबर को पूरे उत्तराखंड से एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला देहरादून की ओर कूच करेंगे। इसके बाद 18 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव महावीर सिंह रावत (उत्तरकाशी), और प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुलोचना देवी समेत अन्य पदाधिकारियों ने यह घोषणा की.

एसएसबी गुरिल्ला संगठन का कहना है कि वे ईमानदारी से अपने हक की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।  संगठन ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें: भारत का एकमात्र क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल देहरादून में होगा आयोजित

 


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version