Site icon Kedar Times

मांगे पूरी न होने पर उफल्डा के ग्रामीणों ने दी सड़क जाम की चेतावनी

मांगे पूरी न होने पर उफल्डा के ग्रामीणों ने दी सड़क जाम की चेतावनी

पौड़ी। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व में उफल्डा वार्ड 39 के ग्रामीणों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्र की लंबे समय से लंबित समस्याओं पर आक्रोश व्यक्त किया और शीघ्र समाधान न होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी।

राष्ट्रीय पुरस्कार के बावजूद उपेक्षा
AAP प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि उफल्डा क्षेत्र ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर पौड़ी जिले का नाम रोशन किया है। बावजूद इसके, नगर निगम में शामिल होने के बाद क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड में कंधों पर सिस्टम: गढ़वाल से कुमाऊं तक एक जैसी त्रासदी, दम तोड़ते सरकारी वादे

ग्रामीणों की समस्याएं
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि:

ग्रामीणों ने बताया कि इन समस्याओं को प्रशासन के सामने कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आगामी आंदोलन की चेतावनी
आप नेता गणेश भट्ट, नगर संयोजक आदित्य नेगी और स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो रविवार को उफल्डा-कीर्तिनगर रोड जाम कर दिया जाएगा।

उपस्थित ग्रामीण
वार्ता में हर्ष लाल, विजय कुमार, सुरेंद्र खत्री, अनीता देवी, गीता देवी, सुमन देवी, मंगल सिंह, प्रवीन रतूड़ी, नीतीश, अनिल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

नवोदय विद्यालय, रुद्रप्रयाग के बच्चों का गढ़वाल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण

KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री

हमसे जुड़े रहें

“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”

Exit mobile version