Date: 27 नवंबर 2024
Location: पटेल नगर, देहरादून, Uttarakhand News
Report By: संवाददाता
देहरादून: राजधानी के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि आरोपी पिछले 6 वर्षों से उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण कर रहा था।
8वीं क्लास से युवती से दुष्कर्म: कैसे हुआ खुलासा?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2018 में जब वह 8वीं कक्षा में पढ़ती थी, तब आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
2019 में पहली बार पीड़िता ने पटेल नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब मामला शांत हो गया। आरोपी ने धमकी देकर 2022 तक यह शोषण जारी रखा। इस दौरान उसने पीड़िता की तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी दी।
8वीं क्लास से युवती से दुष्कर्म: मंगेतर पर भी बनाया दबाव
जब युवती का रिश्ता तय हुआ, तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो डालने की धमकी देकर उसके मंगेतर पर रिश्ता तोड़ने का दबाव डाला।
पुलिस की कार्रवाई
पटेल नगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
काशीपुर: तेज रफ्तार का कहर, जसपुर में कार हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें