काशीपुर, Uttarakhand News: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जसपुर के बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब पांच युवक कार से काशीपुर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास चाय पीने के लिए जा रहे थे। बीएसबी इंटर कॉलेज के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर, और 20 वर्षीय खालिद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फैज और नसीम नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही जसपुर कोतवाली के प्रभारी जगदीश ढकरियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को एंबुलेंस के जरिए काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जांच जारी
मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद जसपुर के रहमत नगर स्थित चांद मस्जिद इलाके के निवासी थे। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे
उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बीते 11 नवंबर को देहरादून में हुए एक इनोवा हादसे में भी छह युवाओं की मौत हो गई थी। जसपुर हादसे में भी मृतकों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच थी, जो इस तरह के हादसों में युवाओं की लापरवाही और तेज रफ्तार को इंगित करता है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें।
यह भी पढ़ें: देहरादून में 6 गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत, कई घायल
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें