स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की लव स्टोरी में कितना है ग्लैमर, उम्र का फासला और नेटवर्थ का मुकाबला! जानिए पूरी डिटेल्स
Triska Singh
स्मृति मंधाना : भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके शानदार खेल के साथ उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा भी जोरों पर है। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली स्मृति के फैंस अब उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आखिर कौन हैं पलाश, क्या करते हैं, और उनकी नेटवर्थ में कौन है आगे? चलिए, जानते हैं इस लव स्टोरी के अनसुने पहलू!
क्रिकेट फील्ड से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हैं स्मृति मंधाना
हाल ही में स्मृति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे मैच में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस के बधाई संदेशों में एक नाम और जुड़ा – उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल का।
कौन हैं पलाश मुच्छल?
29 वर्षीय पलाश मुच्छल भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश ने कई हिट बॉलीवुड गानों को अपने सुरों से सजाया है। पलाश की बड़ी बहन पलक मुच्छल भी मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के लिए अपनी आवाज़ दी है।
27 साल की स्मृति और 29 साल के पलाश के बीच दो साल का उम्र का फासला है। ये कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक-दूसरे को बखूबी सपोर्ट करते हैं, जहां एक तरफ स्मृति क्रिकेट की दुनिया में नए रिकॉर्ड बना रही हैं, वहीं पलाश म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने नए प्रोजेक्ट्स से छाए हुए हैं।
नेटवर्थ की बात करें तो कौन है आगे?
अगर हम नेटवर्थ की बात करें, तो पलाश मुच्छल की संपत्ति का अनुमान 20 से 41 करोड़ के बीच है। वहीं, स्मृति मंधाना भी अपनी शानदार खेल की बदौलत करोड़ों की मालकिन हैं। ऐसे में यह जोड़ी अपने करियर के साथ-साथ अपने बैंक बैलेंस में भी मुकाबला कर रही है।
पलाश का बॉलीवुड में सफर
संगीतकार के अलावा पलाश एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘काम चालू है’ 2024 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें राजपाल यादव और जिया मानेक जैसे स्टार्स ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। इस फिल्म को ZEE5 पर दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया।
स्मृति मंधाना का बड़ा रिकॉर्ड
वहीं, स्मृति ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ते हुए भारत के लिए ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। यह मैच अहमदाबाद में हुआ और इस शानदार पारी के लिए स्मृति को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया।