Site icon Kedar Times

Uttarakhand News: गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर में संविधान दिवस पर कार्यक्रम, मौलिक अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन भी जरूरी

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर

पौड़ी, Uttarakhand News:गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर, पौड़ी में संविधान दिवस के अवसर पर विधि विभाग ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सचिव अकरम अली मुख्य अतिथि और परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और संविधान से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी व मौखिक प्रस्तुतियों के जरिए संविधान की अवधारणाओं को उजागर किया।

सचिव अकरम अली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में दिए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का पालन करना भी अनिवार्य है। उन्होंने संविधान के उद्देश्य को पूरा करने और कल्याणकारी राज्य बनाने में विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की।

विधि विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश ने संविधान दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 2015 से हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को संविधान की अवधारणा और इसके महत्व से अवगत कराया।

कीर्तिनगर में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की बैठक, 19 दिसंबर को प्रदर्शन की योजना

विशिष्ट अतिथि प्रो. यूसी गैरोला ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसे योग्य नागरिक तैयार करना है जो अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भलीभांति समझते हों। उन्होंने छात्रों को संविधान की व्याख्या और लोकतंत्र के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर विचार करने का दायित्व भी सौंपा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत के फैसले भी कई बार वोट बैंक की राजनीति से प्रभावित हो सकते हैं।

इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डॉ. मुकेश रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, आशीष गोदियाल, महेंद्र और प्रियांश समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

काशीपुर: तेज रफ्तार का कहर, जसपुर में कार हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version