Site icon Kedar Times

Chamoli News: खोया iPhone 13 वापस पाकर विदेशी महिला श्रद्धालु बनी चमोली पुलिस की मुरीद

Chamoli News

Chamoli News: ऑस्ट्रेलिया से बद्रीनाथ की यात्रा पर आई विदेशी महिला समाना देविका का फोन गुम हो गया, जिसके बाद चमोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका फोन ढूंढकर सुरक्षित लौटा दिया। समाना देविका ने फोन मिलने पर चमोली पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और उनका धन्यवाद किया।

विदेशी महिला समाना देविका, जो ऑस्ट्रेलिया की निवासी हैं, अपनी बद्रीनाथ यात्रा के दौरान अपना iPhone गुम होने से परेशान थीं। उन्होंने इसकी सूचना बद्रीनाथ पुलिस को दी और फोन गुम होने से उनकी यात्रा में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

चमोली पुलिस ने बिना देरी किए, त्वरित कार्रवाई की और महिला का फोन ढूंढकर उन्हें वापस सौंप दिया। फोन मिलते ही समाना देविका ने पुलिसकर्मियों की तत्परता और मेहनत की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ मंदिर के कपाट जल्द ही बंद होने वाले हैं, और इस समय यात्रा में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान chamoli police द्वारा लगातार की जा रही तत्पर सेवा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में सराहनीय है।

[इसे भी पढ़ें – देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 150 बसों का संचालन, 30 करोड़ की धनराशि मंजूर]

 


अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version