Site icon Kedar Times

केदारघाटी की बेटी राखी चौहान बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर

केदारघाटी की बेटी राखी चौहान बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर

राखी चौहान बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

उत्तराखंड के केदारघाटी के देवर गांव की रहने वाली राखी चौहान ने भारतीय सेना के मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट पद हासिल कर अपने परिवार और पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। आर्थिक तंगी के बावजूद अपने सपनों को साकार करने वाली राखी का चयन भारतीय सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत हुआ है, और उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

आर्थिक संघर्ष के बावजूद हासिल की सफलता

राखी चौहान की शुरुआती पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज, गुप्तकाशी में हुई, जिसके बाद उन्होंने मानव भारती कॉलेज, देहरादून से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की। साधारण परिवार में जन्मीं राखी ने सुभारती मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स पूरा किया। कुछ खास करने का सपना लेकर, राखी ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और लगातार मेहनत करती रहीं। उनका यह समर्पण उन्हें आज इस मुकाम पर ले आया।

[इसे भी पढ़ें – CM ने उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत तीन नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया]

 

बेटी के लेफ्टिनेंट बनने पर पिता की आंखों में खुशी के आंसू

राखी के पिता दिलीप सिंह चौहान होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए पूरा सहयोग दिया, ताकि वह अपने सपने को साकार कर सके। जब दिलीप सिंह को राखी के सेना में लेफ्टिनेंट बनने की खबर मिली, तो उनकी आंखें खुशी से छलक उठीं। उन्होंने कहा कि राखी बचपन से ही शांत स्वभाव और मेहनती रही हैं, और अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा से समर्पित रही हैं।

कठिन परिश्रम से हासिल की सेना में 52वीं रैंक

राखी ने भारतीय सेना के मेडिकल विंग में ऑल इंडिया स्तर पर 52वीं रैंक प्राप्त की है, जो उनके आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। अब, उनके लेफ्टिनेंट बनने से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे केदारघाटी क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। राखी चौहान की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं।

 

[इसे भी पढ़ें – बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2024: रोमांच, राफ्टिंग और रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का इंतजार]

 


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version