Site icon Kedar Times

Uttarakhand News: आईसीएफएआई विश्वविद्यालय ने डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी को किया सम्मानित

Uttarakhand News: आईसीएफएआई विश्वविद्यालय ने डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी को किया सम्मानित

Uttarakhand News: आईसीएफएआई विश्वविद्यालय ने डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी को किया सम्मानित

आईसीएफएआई, देहरादून: पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित और समाज को हरित अभियान से जोड़ने वाले पर्यावरणविद् डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी और उनकी पत्नी किरन सोनी को आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, देहरादून ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।

तारीख: 2 दिसंबर 2024
स्थान: देहरादून, Uttarakhand News
रिपोर्टर: प्रदीप शाह

हरे वस्त्रों में सजी पर्यावरणीय सोच

हरे रंग के वस्त्र धारण कर यह जोड़ी पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देती है। इनके द्वारा अतिथियों को फूलों के बुके के बजाय पौधे उपहार में देने, दूल्हा-दुल्हन को शगुन में पौधे भेंट करने और विशेष अवसरों पर पौधारोपण करने जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं।

सम्मान समारोह

आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राम करन सिंह और वॉइस प्रेसिडेंट श्रीकांत पथोरी ने डॉ. सोनी और किरन सोनी को स्मृति चिन्ह और बैग भेंट कर सम्मानित किया।

विशेष योगदान

इस अवसर पर किरन सोनी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में देववृक्ष रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। दंपति ने विश्वविद्यालय परिवार को तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप भेंट कर हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।

सोनी दंपति का आभार

सोनी दंपति ने आईसीएफएआईविश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस समारोह में कुलसचिव आरसी रमोला, सीनियर मैनेजर श्रुति रस्तोगी, डीन टेक्नोलॉजी डॉ. संजीव कुमार, हुकुम सिंह भंडारी, अनिल कुमार टम्टा, समीक्षा राज, अंजली राज, मदनमोहन सेमवाल, पुष्पा पथोई, सुमन बिष्ट समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

हरित संदेश के इस प्रेरक प्रयास को विश्वविद्यालय परिवार और समाज के सभी वर्गों से सराहना मिली।

काशीपुर: तेज रफ्तार का कहर, जसपुर में कार हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

About The Author

Exit mobile version