Site icon Kedar Times

देहरादून: रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

देहरादून: रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

देहरादून: रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

देहरादून में ONGC के पूर्व अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस। देहरादून में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्थान: देहरादून, जीएमएस रोड, अलकनंदा एंक्लेव
तारीख: 10 दिसंबर 2024

थाना बसंत विहार क्षेत्र में जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में 75 वर्षीय रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी एके गर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना का विवरण

अकेले रहने वाले एके गर्ग की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, हत्या के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

काशीपुर: तेज रफ्तार का कहर, जसपुर में कार हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version