देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी आवास में अवैध नाइट हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें पुलिस ने छापा मारकर 40 लड़कों और 17 लड़कियों को हिरासत में लिया। मौके पर भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुईं।
कैसे हुआ खुलासा
शनिवार देर रात एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि गाजियावाला क्षेत्र में एक निजी आवास पर पार्टी हो रही है। बताया गया कि इस पार्टी का प्रचार-प्रसार व्हाट्सएप के माध्यम से किया गया था। सूचना के आधार पर सीओ सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारियों, एसओजी प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
पार्टी में परोसी जा रही थी शराब
रेड के दौरान पुलिस ने देखा कि पार्टी में जमकर शराब परोसी जा रही थी। मौके पर पुलिस ने भवन स्वामी रजनी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। साथ ही सभी पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ की गई और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
कार्रवाई का उद्देश्य
पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए इस तरह की छापेमारी की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर अवैध पार्टियों और उसमें परोसी जा रही शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत को उजागर करती है।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें