Site icon Kedar Times

मुख्यमंत्री का अल्मोड़ा बस हादसे पर संवेदनाओं का इजहार, शिवानी की देखभाल का लिया संकल्प

मुख्यमंत्री का अल्मोड़ा बस हादसे पर संवेदनाओं का इजहार, शिवानी की देखभाल का लिया संकल्प

कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में, मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने बताया कि एक मुख्य सेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं।

[अल्मोड़ा बस हादसा: 42 सीटर बस में 66 यात्री, परिवहन अधिकारी नेहा झा फिर सस्पेंड]

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें। सरकार ने प्रभावित परिवारों को सहायता और पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

 


अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version