Site icon Kedar Times

अल्मोड़ा, Uttarakhand News: फर्जी दस्तावेज से कर रहा था इंटर्नशिप, प्रशिक्षु डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा, Uttarakhand News: फर्जी दस्तावेज से कर रहा था इंटर्नशिप, प्रशिक्षु डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा, Uttarakhand News: फर्जी दस्तावेज से कर रहा था इंटर्नशिप, प्रशिक्षु डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

Uttarakhand News: हरियाणा के प्रशिक्षु डॉक्टर ने फर्जी दस्तावेज जमा कर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में की इंटर्नशिप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Date: 29 नवंबर 2024
Location: अल्मोड़ा, Uttarakhand News
Report By: संवाददाता

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों के जरिए इंटर्नशिप करने का मामला सामने आया है। हरियाणा के प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने गलत दस्तावेज जमा कर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप शुरू की थी। मामले का खुलासा होने पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की तहरीर पर प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने इंटर्नशिप के लिए मेरी स्टेट यूनिवर्सिटी रसियन फाउंडेशन से डिग्री प्राप्त करने का दावा किया था। नियमानुसार, विदेश से मेडिकल शिक्षा लेने वाले छात्रों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की परीक्षा पास करनी होती है। राहुल ने जो अनुक्रमांक पेश किया, जांच में वह दूसरे डॉक्टर, राजेश गुप्ता का निकला।

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल का निर्देश

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद मामला मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंपा गया। काउंसिल के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने अल्मोड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया।

पुलिस जांच में जुटी

थानाध्यक्ष जगदीश देउपा ने बताया कि प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप है। मामले की गहन जांच की जा रही है। फर्जीवाड़ा साबित होने पर धारा 420 समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी दस्तावेजों का असर

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्राचार्य का कहना है कि ऐसी घटनाएं मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाती हैं।

चेतावनी और सावधानी

इस घटना ने एक बार फिर फर्जी दस्तावेजों की जांच के महत्व को रेखांकित किया है। मेडिकल काउंसिल ने अन्य संस्थानों को भी दस्तावेजों की सतर्कता से जांच करने का निर्देश दिया है।

यह मामला चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए एक बड़ी चुनौती है।

प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज: इस बात की जानकारी उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की ओर से मिलते ही गुरुवार यानी 28 नवंबर को अल्मोड़ा थाने में प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दर्ज करवाई है. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की ओर से मामले में तहरीर मिली है. जिस पर इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का मामला बताया गया है. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. – जगदीश देउपा, थानाध्यक्ष, अल्मोड़ा

काशीपुर: तेज रफ्तार का कहर, जसपुर में कार हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version