Site icon Kedar Times

Uttarakhand News: रोडवेज के शौचालय में छात्रा के साथ युवक घुसा, मचा हंगामा

Uttarakhand News: रोडवेज के शौचालय में छात्रा के साथ युवक घुसा, मचा हंगामा

symbolic picture

रुड़की, 29 अक्टूबर 2024 Uttarakhand News – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर एक अजीबोगरीब घटना घटी जब एक युवक एक छात्रा के साथ रोडवेज के शौचालय में चला गया। करीब 15 मिनट बाद दोनों बाहर निकले, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों के बीच हंगामा हो गया। कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाते देखा था और उन्होंने दोनों के बाहर आने तक इंतजार किया। जब यह जोड़ा बाहर निकला, तो छात्रा स्कूल ड्रेस के बजाय दूसरे कपड़ों में थी, जिससे कर्मचारियों को स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ।

घटना के बाद कर्मचारियों ने युवक और छात्रा को रोककर उनसे सवाल किए। युवक ने बताया कि वह नारसन क्षेत्र का निवासी है और छात्रा से एक साल पहले शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। उसने यह भी कहा कि वह छात्रा को चोरी-छिपे घुमाने की योजना बना रहा था, इसलिए छात्रा ने कपड़े बदलने के लिए शौचालय का उपयोग किया।

यह भी पढ़ें: अब साल में तीन बार फ्री मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, जानें कैबिनेट के अन्य फैसले

कर्मचारियों ने स्थिति को देखते हुए दोनों के परिजनों को बुलाया और घटना की जानकारी दी। युवक और छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी। इसके बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया।

रुड़की परिवहन डिपो के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि घटना के बाद दोनों को चेतावनी दी गई और कर्मियों की सतर्कता की सराहना की।

 

 

 


हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube को भी सब्सक्राइब करें

 

Exit mobile version