Site icon Kedar Times

Uttarakhand News : एसएसबी गुरिल्ला संगठन की आपातकालीन बैठक नैनीताल में संपन्न, सरकार को चेतावनी

Uttarakhand News : एसएसबी गुरिल्ला संगठन की आपातकालीन बैठक नैनीताल में संपन्न, सरकार को चेतावनी

Uttarakhand News : एसएसबी गुरिल्ला संगठन की आपातकालीन बैठक नैनीताल में संपन्न, सरकार को चेतावनी

एसएसबी गुरिल्ला संगठन, Uttarakhand News : आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को एसएसबी गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक नैनीताल की जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जलाल की अध्यक्षता में कोटाबाग नैनीताल में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन ने धामी सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है।

तीन सूत्रीय मांगों पर 18 वर्षों से संघर्ष

एसएसबी गुरिल्ला संगठन की जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनकी तीन सूत्रीय मांगें 18 सालों से लंबित हैं। संगठन शांतिपूर्ण ढंग से अपनी लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2023 को जब गुरिल्लाओं ने सीएम आवास कूच किया था, तो सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वार्ता कराई। इसी प्रकार 2 सितंबर 2024 को भी गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल के साथ बैठक हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

48 घंटे में कार्रवाई का वादा अधूरा

रिद्धिमा अग्रवाल ने संगठन के पदाधिकारियों से वादा किया था कि सभी लंबित फाइलों पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है।

15 दिसंबर की चेतावनी और 17 दिसंबर को सीएम आवास कूच

श्रीमती पुष्पा जलाल ने सरकार को 15 दिसंबर 2024 तक नौकरी, पेंशन, और अन्य लाभ देने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 17 दिसंबर को सभी गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे और 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

अनशन की धमकी

अगर 19 दिसंबर तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो नैनीताल जिले के कई गुरिल्ला साथी सीएम आवास के सामने अनशन करेंगे। जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:
पान देव सनवाल, चंदन लाल, भवान सिंह, नंदन भंडारी, भोलाराम, कैलाश भट्ट, चंद्र मोहन भगत, नंदन लाल, जगत सिंह, गोपाल सिंह, आनंद सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, महेंद्र सिंह, परुली देवी, पुष्पा देवी-नंदलाल, पुष्पा देवी-जशवंत सिंह, लीला देवी, सुरेश चंद्र पनेरु, कुंदन सिंह भंडारी, बीरेंद्र सिंह भोयाल, दीपा देवी, लीला बिष्ट, कमला देवी, मोहनी देवी, अनूप सिंह बोहरा, दान सिंह मेहरा, भोला दत्त पलडिया, नवीन सिंह, चंद्रा देवी, शांति देवी, देवकी देवी, बसंती देवी, भगवती देवी, हंसी देवी, गंगा देवी, प्रेमा चौहान, मीना मेहरा, जीवंती शाह, पार्वती देवी, चंपा देवी, नंदी देवी, हीरा गोस्वामी, तारा पांडे, चंद्रा देवी।

सैकड़ों गुरिल्ला उपस्थित

इस बैठक में सैकड़ों गुरिल्ला साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की।

एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में बड़ा आंदोलन होगा।

एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने सरकार को दी चेतावनी, 18 दिसंबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव

KedarTimes E-Magazine December 2024 Volume 1 पढ़ें एकदम फ्री

हमसे जुड़े रहें

“केदार टाइम्स – उत्तराखंड का हर पल, हर कहानी।”

Exit mobile version