Site icon Kedar Times

Uttarakhand News: उत्तराखंड स्थापना दिवस “देवभूमि रजतोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा, भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार

देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा Uttarakhand News:

Uttarakhand News: : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस को विशेष रूप से “देवभूमि रजतोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित बैठक में राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत 6 नवंबर को दिल्ली में उत्तराखण्ड भवन के लोकार्पण से होगी, जबकि 7 नवंबर को देहरादून में उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा, और “देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा” के अंतर्गत कार्यक्रमों की शृंखला 12 नवंबर तक चलेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन आयोजनों में उत्तराखंड के जनमानस, प्रवासियों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, कारीगरों, पर्यावरणविदों और राज्य आंदोलनकारियों को भी शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखंड विगत वर्षों में हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है, और हम चाहते हैं कि सभी लोग इस विकास यात्रा का हिस्सा बनें।”

[इसे भी पढ़ें – हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में हिमालय पुरातत्व संग्रहालय के सौवीनियर शॉप का उद्घाटन]

इस कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, क्विज प्रतियोगिताएं और विभिन्न वर्गों के लिए विशेष सम्मेलन व शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के जरिए उत्तराखंड की विकासगाथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

“देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखण्ड रजतगाथा” का शुभारंभ 9 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून में किया जाएगा। यह पर्व एक वर्ष तक चलेगा और 2025 में कुमाऊं मंडल में इसका समापन होगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री दीपेंद्र चौधरी, श्री विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल मंडल आयुक्त श्री विनय शंकर पांडेय, और सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

[इसे भी पढ़ें – गंगा में गिरे ट्रक से चालक दम्पति के शव बरामद, 31 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन]

 

 


अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version