Uttarakhand News, देहरादून : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय *मिशन-शक्ति* प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज सहकारी प्रबंधन संस्थान, देहरादून में हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों से आए *संकल्प-हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन*, वन स्टॉप सेंटर और राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन-181 के कार्मिकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में भारत सरकार और राज्य के विशेषज्ञों ने महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अगले छह महीनों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया और सभी प्रतिभागियों को इसी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए।
समापन अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक श्री प्रशांत कुमार आर्य ने मिशन-शक्ति के तहत संचालित योजनाओं का परिचय दिया और महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।
[Uttarakhand News: मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव जील-2024 का शानदार समापन, पुरस्कार पाकर झूम उठे छात्र]
कार्यक्रम के अंतिम दिन राज्य नोडल अधिकारी सुश्री आरती बलोदी और राज्य मिशन समन्वयक सुश्री नीतू फुलारा के सहयोग से एक डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान भी तैयार किया गया, जिसके माध्यम से जिलों में महिलाओं को स्वरोजगार, चिकित्सा, विधिक सहायता, और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से सुश्री चैताली, सुश्री तान्या और चंडीगढ़ से बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री श्वेता सहित अन्य अधिकारी और गढ़वाल मंडल के सभी प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।
[Uttarakhand News: घेस गांव: उत्तराखंड का हर्बल हब बनकर जड़ी-बूटी कृषिकरण में देश को दे रहा नई दिशा]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।