Uttarakhand News ,देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में न्याय विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें राज्य के मामलों की सर्वोच्च और उच्च न्यायालयों में मजबूत पैरवी की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक युवा राज्य है और इसके समग्र विकास के लिए हमें नई कार्य संस्कृति को अपनाना होगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि न्यायालयों से जुड़े मामलों में तेजी लाने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए और राज्य के मुद्दों पर मजबूती से पैरवी हो। उन्होंने राज्य की विकास यात्रा में सभी को सहयात्री बनने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करना आवश्यक है।
[Uttarakhand News: हाय महंगाई : त्योहारी सीजन में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने डाला आम जनता के बजट पर असर]
मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरा से हटकर कार्यसंस्कृति में नवाचार की आवश्यकता है, जिससे शासन और सरकारी अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए परफोर्मेंस आधारित दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए और समस्याओं का समाधान खोजने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, एडवोकेट जनरल श्री एस.एन. बाबुलकर, प्रमुख सचिव न्याय श्री प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, शासकीय अधिवक्ता श्री अमित भट्ट, श्री जी.एस. रावत, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री एस.एन. पाण्डेय, अपर सचिव श्री जे.सी. काण्डपाल समेत न्याय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[Uttarakhand News: घेस गांव: उत्तराखंड का हर्बल हब बनकर जड़ी-बूटी कृषिकरण में देश को दे रहा नई दिशा]
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।