मंगलवार को ख़राब मौसम के चलते चारधाम यात्रा पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गयी थी और कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को भी रूकने को कहा गया था। लेकिन आज मौसम सामान्य होने के बाद चारधाम यात्रा शुरू हो गयी है। केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से तीर्थयात्रियों ने प्रस्थान किया। साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो गयी है।
तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम
8 मई से 24 मई तक 3,18,396
2- श्री केदारनाथ धाम
6 मई से 24 मई तक 3,20,833
3-श्री गंगोत्री धाम
3 मई से 24 मई तक 1,90,482
4-श्री यमुनोत्री धाम
3 मई से 24 मई तक 1,39,899
आपको बता दें 24 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 6,39,229 है। और श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 3,30,381 है। वहीँ हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 22 मई से 24 मई तक 8,350 है।