Site icon Kedar Times

ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन: 27 हज़ार लीटर लाहन नष्ट

ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड: जिले में अवैध नशा और शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एसएसपी महोदय के नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा 27 हज़ार लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का माल) नष्ट किया गया।

पुलिस की कार्यवाही और उपलब्धियां

➡️ थाना आईटीआई पुलिस ने 15 हज़ार लीटर लाहन नष्ट किया, जो अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ है।
➡️ थाना नानकमत्ता पुलिस ने 12 हज़ार लीटर लाहन नष्ट कर इस अभियान में अपना योगदान दिया।
➡️ कुल मिलाकर, 27 हज़ार लीटर अवैध लाहन को पुलिस ने नष्ट कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

यह कार्रवाई एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version