Site icon Kedar Times

पौड़ी में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

State level archery competition in Pauri

पौड़ी गढ़वाल (प्रदीप शाह) – जिला प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग से गुरुवार को पौड़ी मुख्यालय के कंडोलिया मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में अंडर-10, अंडर-15, और अंडर-20 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तीरंदाजी का प्रदर्शन कर किया, जिससे सभी प्रतिभागियों का उत्साह और भी बढ़ गया।

यह प्रतियोगिता पौड़ी में पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसमें नैनीताल, उधमसिंहनगर, पौड़ी, अल्मोड़ा, देहरादून, और हरिद्वार जिलों के 105 बालक और बालिकाएं शामिल हुए हैं।

[इसे भी पढ़ें – उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय (अंडर 20) पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में देहरादून ने जीता रोमांचक फाइनल मुकाबला]

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करती हैं और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर खेल विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और आर्चरी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में राज्य क्रीड़ा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और तीरंदाजी संरक्षक जसपाल नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, निर्णायक रमेश सेमवाल, सचिन, हेमसिंह, विजय मेहरा, सोमनाथ रघुवंशी सहित प्रतिभागी खिलाड़ी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

 

 

 


अगर आपको  उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtubeको भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version