Uttarakhand News देहरादून, 19 फरवरी 2025: उत्तराखंड के एसएसबी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर देहरादून में महारैली निकालने जा रहे हैं। इस रैली का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, टिहरी जिला अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, प्रदेश महासचिव महावीर सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता टीआर जख्मोला, एनसीआर दिल्ली अध्यक्ष हुकम सिंह बिष्ट, पौड़ी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, देहरादून से बलबीर सिंह गुसाईं, चंपावत के प्रदेश प्रचारक एवं जिला अध्यक्ष ललित मोहन बगोली, पिथौरागढ़ से मनोज कुमार, और नैनीताल जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जलाल सहित प्रदेशभर के अन्य पदाधिकारी करेंगे।
सीएम आवास और विधानसभा कूच की तैयारी
एसएसबी गुरिल्लाओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं करती है, तो वे विधानसभा कूच करेंगे। उनके अनुसार, मणिपुर की तर्ज पर वर्ष 2004 में वहां के गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगे मानी गई थीं। उत्तराखंड के गुरिल्ला भी सरकारी नौकरी, पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य लाभों की मांग कर रहे हैं, लेकिन पिछले 19 वर्षों से सरकार केवल आश्वासन दे रही है।
इसे भी पढें – उत्तराखंड विधानसभा हुई डिजिटल, मुख्यमंत्री ने किया NeVA e-Vidhan एप्लीकेशन का लोकार्पण
गृह सचिव के साथ बैठक, फिर होगी अगली रणनीति तय
आज सुबह 11 बजे सचिवालय में गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल के साथ एसएसबी गुरिल्लाओं की विशेष बैठक होनी है। यदि इस बैठक में उनकी मांगों पर तुरंत निर्णय लिया जाता है, तो आंदोलन को समाप्त करने पर विचार किया जाएगा। लेकिन अगर सरकार इस बार भी टालमटोल करती है, तो गुरिल्ला संघर्ष जारी रखेंगे और विधानसभा कूच करेंगे।
आत्मदाह की चेतावनी
गुरिल्लाओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी तीन सूत्रीय मांगों पर जल्द फैसला नहीं लेती, तो कई साथी आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतने सालों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के बावजूद सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है।
गुरिल्लाओं ने सरकार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। अगर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो इसका पूरा दायित्व धामी सरकार पर होगा।
UPBED 2025: जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म? पूरी जानकारी हिंदी में
UPSSSC VDO New Vacancy 2025: जानें ग्राम विकास अधिकारी की योग्यता, आयु और फॉर्म भरने का तरीका।
अगर आपको उत्तराखंड से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube शेयर करें।