अभी तक 21 लाख 93 हजार 272 तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से शनिवार यानी कल तक 7,69,595 तीर्थयात्री धाम पहुंचे। केदारनाथ धाम में 6 मई से आज तक 7,35,780 धाम के दर्शन करने पहुंचे। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 74,744 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। गंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 3,89,191 और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 2,98,706 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
बदरीनाथ केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,05,375 है। गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 6,87,897 है। वहीं कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब 1,05,364 पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं। आपको बता दें चारधाम यात्रा के लिए आईएसबीटी स्थित पंजीकरण काउंटर से 1512 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया। कुछ तीर्थ यात्रियों ने एक धाम, कुछ ने दो धाम और कुछ ने चारधाम के लिए पंजीकरण कराया।