Site icon Kedar Times

Republic Day 2025 Films: 26 जनवरी से पहले देख डालो ‘राजी’ से लेकर ‘रंग दे बसंती’ तक OTT पर रिलीज ये फिल्में, जगा देंगी देशभक्ति

Republic Day 2025: 26 जनवरी से पहले देख डालो 'राजी' से लेकर 'रंग दे बसंती' तक OTT पर रिलीज ये फिल्में, जगा देंगी देशभक्ति

Republic Day 2025: 26 जनवरी से पहले देख डालो 'राजी' से लेकर 'रंग दे बसंती' तक OTT पर रिलीज ये फिल्में, जगा देंगी देशभक्ति

Republic Day 2025 Films: रिपब्लिक डे के मौके पर देशभक्ति से भरी कुछ फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. ये फिल्में आपके अंदर देशभक्ति जगा देंगी। बॉलीवुड हर जॉनर की फिल्में बनाने के लिए मशहूर है। कभी-कभी ये फिल्में आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं, तो कभी सस्पेंस और थ्रिल से भरी होती हैं। वहीं, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके अंदर की देशभक्ति को जगाने का काम करती हैं। देशभक्ति पर बनी ऐसी फिल्मों को देखने का मजा ही अलग होता है, और इन्हें बार-बार देखने पर भी मन नहीं भरता। खासतौर पर गणतंत्र दिवस जैसे मौके पर इन फिल्मों का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस बार Republic Day 2025 पर आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं, उन फिल्मों के बारे में जिन्हें आप इस खास दिन पर देख सकते हैं।

Republic Day 2025 films

1. राज़ी

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की यह फिल्म एक थ्रिलर एक्शन ड्रामा है। इसमें आलिया भट्ट ने भारतीय खुफिया एजेंट का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान की आर्मी फैमिली में शादी करती है। फिल्म में आलिया और विक्की की जोड़ी और उनका अभिनय बेहद पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी आपको आखिर तक बांधे रखती है। इस शानदार फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

Raazi Movie Poster

2. फाइटर

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर यह फिल्म Republic Day 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीय वायुसेना के बालाकोट स्ट्राइक और पुलवामा अटैक के बदले पर आधारित है। सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म में एक्शन और देशभक्ति का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

fighter movie poster

3. शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है। कारगिल युद्ध में उनके साहस और बलिदान की दास्तान को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है। फिल्म की कहानी इतनी भावुक है कि यह हर दर्शक को अपने साथ जोड़ लेती है। इसे आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

shershah movie poster

4. सैम बहादुर

यह फिल्म भारतीय सेना के महान अधिकारी सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए चार दशकों तक सेवा दी। विक्की कौशल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। उनकी अदाकारी और फिल्म की कहानी दर्शकों को प्रेरित करती है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

sembahadaur movie poster

5. रंग दे बसंती

आमिर खान की यह फिल्म देशभक्ति और क्रांति की भावना को दर्शाती है। फिल्म की कहानी युवाओं की है, जो देश के लिए अपने जान की परवाह किए बिना आगे बढ़ते हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ सोहा अली खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, आर. माधवन जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म को देखकर आपका खून खौल उठता है और कुछ पलों में आंखें नम भी हो जाती हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

rang de basanti movie poster

6. एयरलिफ्ट

अक्षय कुमार की यह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें उन्होंने रंजीत कत्याल नामक एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो कुवैत में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है। फिल्म 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान हुई ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

airlift movie poster

7. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल की यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की, उसे बेहद प्रभावशाली तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल के डायलॉग्स और उनका अभिनय दर्शकों को रोमांचित कर देता है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

uri movie poster

Republic Day 2025 films पर देशभक्ति से भरपूर इन फिल्मों को देखकर आप इस खास दिन को और यादगार बना सकते हैं। हर फिल्म अपने आप में प्रेरणादायक है और भारतीय जज्बे को सलाम करती है। तो इस बार, अपने परिवार और दोस्तों के साथ इन फिल्मों का आनंद लें और देशभक्ति के रंग में रंग जाएं!

Sky Force – मूवी रिव्यू, कैसी है Akshay Kumar और Veer Pahariya की फिल्म Sky Force, जानने के लिए पढ़िए रिव्यू?

Big Boss 18 Winner finale: कौन बना बिग बॉस 18 का विजेता?

Paatal Lok Season 2 Download: पाताल लोक सीजन 2 डाउनलोड करने का यह विकल्प? जानें पाताल लोक से जुड़ी सभी जानकारी

अगर आपको फिल्म से सम्बंधित यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इसे Facebook | Twitter | Instagram व | Youtube शेयर करें। 

Exit mobile version