उत्तराखंड में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में आज देहरादून में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस बार करीब 4 करोड़ कांवडियों के आने की संभावना है और कांवड़ की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के समुचित प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरी यात्रा पर नजर बनाए रखेगी, ताकि कावड़ यात्रा को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें। श्री कुमार ने कांवडियों से शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दग मचाने वालोे के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल कांवड़ यात्रा बंद रही, यही वजह है कि इस बार कांवड़ यात्रा में रिकार्ड भीड़ उमड़ने की संभावना है। बैठक में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और दिल्ली के पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।